"प्राण प्रतिष्ठा की शुभ घड़ी आई,
" संपूर्ण भारत को हार्दिक बधाई।
धर्म और संस्कृति के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के आदर्शो व उनके जीवन मूल्यों पर आधारित "श्री राम उत्सव और उनकी अयोध्या" शीर्षक पर 20 जनवरी, 2024 को रेलवे रोड़, मेरठ स्थित वर्धमान एकेड़मी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। विभिन्न राम मय गतिविधियों व भगवा रंग ने संपूर्ण वातावरण को आकर्षण का केंद्र बना दिया ।
"जहां राम है वहां भय नहीं ,
जहां राम है वहां पराजय भी नहीं।
सदियों से समय की गति को टकटकी लगाए देख रही अयोध्या अब अचानक ठहर सी गई है। सड़कों, घाटों ,मंदिरों व मठों में चहल-पहल का अहर्निश आकाश रचा जा रहा है। किंतु अयोध्या के मन में अब विश्रांति का भाव है.।। रामनगरी की धमनियों और शिराओं में रक्त का उबाल अब शांत हो चला है ।अयोध्याअब राजनीति, नारों और तनी हुई मुट्ठियों को बहुत पीछे छोड़ चुकी है ।अब तो यहां अनुष्ठानों के नव आख्यान रचे जा रहे हैं ।बटुकों के कोकिल कंठ से सरयू की तरह बह रहे सस्वर मंत्रों की अनुगूंज है। संतों के पुण्य का प्रतिफल वायुमंडल में तैर रहा है ।अवध में देवी देवताओं के आगमन का समय है ।पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमते हुए भी रह-रह ठिठक जाती है और पलट पलट कर अयोध्या का वैभव देख रही है.... ।।
कुछ ऐसा ही वातावरण आज वर्धमान एकेडमी के प्रांगण में विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित किया गया। विद्यालय की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जैन जी वह सचिव श्री अतुल कुमार जैन जी, प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली चौधरी जी व समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के भक्ति पूर्ण प्रयासों की प्रशंसा की। शिव तांडव स्त्रोत का शुद्ध उच्चारण ,राम स्तुति , रामधुन पर नृत्य , अयोध्या का ऐतिहासिक रूप आदि विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे ।।
"सज धज कर तैयार है,
श्री अयोध्या धाम।
पलक पांवड़े हैं बिछे ,
आएंगे प्रभु राम ।
आएंगे प्रभु राम,
प्रतीक्षा रत है जन जन ।
दिखे प्रफुल्लित आज ,
यहां का हर-घर जन-मन।।"